
फ़ेयर एंड ग्लोइंग स्किन आजकल हर औरत की चाहत होती है। हर औरत चाहती है की उसकी स्किन ऐसी हो की उसे मेकअप लगाने की ज़रूरत ना पड़े। और उसके लिए वो बहुत से प्रोडक्ट भी यूज़ करती है लेकिन फिर भी हमारी त्वचा में वो नेचुरल ग्लो नहीं आ पाता। आज कल की जीवन शैली, दूषित वातावरण, खान पान, बढ़ती टेंशन और स्ट्रेस, वर्क लोड और जाने कितने ही कारणों की वजह से हमारे स्वास्थ्य और सुंदरता (त्वचा) पर इसका बुरा असर पड़ता है। त्वचा की बात करें तो कई लोगो को स्किन डार्कनेस (pigmentation), ओपन पोर्स (open pores), दाने (pimples), और जाने क्या क्या समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो आज हम बात कर लेते हैं Skin Darkness की तो सबसे पहले तो हमें समझना होगा की स्किन में डार्कनेस आने का कारण क्या है और हम क्या करें और क्या ना करे जिससे हमारी स्किन बेहतर हो जाए।
Read More