kids taking online classes
जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोविड की सिचुएशन में लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज बंद है इसलिए ज्यादातर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही है। ऑनलाइन क्लासेस के बहुत से फ़ायदे हैं लेकिन इसके कुछ नुक़सान भी है आज मैं आपको बताऊंगी ऑनलाइन क्लासेस के कुछ फायदों के बारे में।

तो आइए सबसे पहले समझते हैं कि ऑनलाइन क्लासेज के फायदों के बारे में,

  • ऑनलाइन क्लासेज से सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की कोविड की स्थिति में भी स्टूडेंट्स बस एक फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं आप अपने घर में आराम से पढ़ाई कर सकते हैं।
online education at home
  • ऑनलाइन क्लासेस से उन स्टूडेंट्स को बहुत फ़ायदा है जो क्लास में कुछ न समझ आने पर टीचर से सवाल पूछने में हिचकिचाते थे। वो स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस में अपने टीचर से सवाल पूछ पा रहे हैं और सिर्फ़ हिचकिचाहट की वजह से वो स्टूडेंट्स पीछे रह जाते थे अब उसमें एक अच्छा परिवर्तन आया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, 74 प्रतिशत बच्चे speech anxiety से ग्रसित होते हैं ऑनलाइन शिक्षा बेहतर class participation को बढ़ावा देती है।
  • स्कूल या कॉलेज में हमें टीचर जो समझाते थे जो पढ़ाते थे अगर हमें उसमें कुछ समझ में नहीं आया और हम घर आ गए हैं तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता था कि हम टीचर से दुबारा पूछ सके या समझ सके लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में अगर स्टूडेंट्स स्टडी रिलेटेड कोई वीडियो देख रहे हैं या औडीयो सुन रहे है और उसमें अगर कुछ समझ नहीं आ रहा तो स्टूडेंट्स उसे फॉरवर्ड या बैकवर्ड कर करके बार बार देख या सुन सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।
kids asking doubts in class
  • क्लास में कम समय और अधिक बच्चो की वजह से हर बच्चे के doubts को समझ कर जवाब देना मुश्किल होता था. अब बच्चे कभी भी email के माध्यम से अपने सवाल कभी भी पूछ सकते हैं और टीचर्स रात में भी बच्चो की doubts को ध्यान से समझ कर जवाब दे सकते हैं।
  • ऑनलाइन क्लासेस में स्कूल कॉलेज की तरह समय की कोई पाबंदी नहीं है। स्कूल कॉलेज में टीचर को सीमित टाइम दिया जाता था और टीचर्स अच्छे से नहीं समझा पाते थे लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में टीचर कितनी भी देर चाहे पढ़ा सकता है समय की कोई पाबंदी नहीं होती।

Agar apki ya apke bacho ki koi Education related problems hai to www.mommywelt.com par pooche aur paaye EXPERT advice bilkul FREE!

  • जो स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर अलग रहते थे वहाँ पर रहने का ख़र्चा खाने का ख़र्चा बहुत ज़्यादा होता था और फ़ीस भी बहुत ज़्यादा होती थी अब वो अपने घर पर बैठकर पढ़ सकते हैं जिसके लिए किसी और शहर में रहने की ज़रूरत नहीं है और ऑनलाइन क्लासेज में फ़ीस भी कम है जो अब वो बच्चे भी अफोर्ड कर सकते हैं जो पहले नहीं कर पाते थे।
  • आप नैशनल लेवल पर कॉम्पटीशन कर सकते हैं। जब आप इंस्टिट्यूट /स्कूल/ कौलेज़ में है जहाँ आपने टॉप कर भी लिया तो कहीं न कहीं मन में रहता है कि पूरे इंडिया में इतने बच्चे है मैं किस level पर चल रहा हूँ मैं कर सकता हूँ या नहीं। Mock Test आप दे सकते हैं लेकिन मॉक टेस्ट भी ऑनलाइन एजुकेशन का ही पार्ट है। आप ऑनलाइन टेस्ट भी दे रहे हैं ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे हैं जहाँ पे इंडिया के अलग अलग कोने से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं तो स्टूडेंट्स समझ पाएँगे कि मैं किस लेवल पर हूँ और मुझे और कितनी मेहनत की ज़रूरत है जब वो ख़ुद से ज़्यादा intelligent स्टूडेंट्स को देखेंगे तो उनकी growth होगी एक target बनेगा उससे बेहतर होने की कोशिश उनकी जारी रहेगी ।
Online class discussion

COVID19 के चलते लोग अपने बच्चों की सेहत का पूरा ख्याल रख रहे है, घर की सुविधा और अच्छे खान पान की वजह से बच्चे क्लास में अपनी पूर्ण उपस्थिति भी देते है. बच्चों की सेहत, सुरक्षा, परफॉरमेंस(performance) और दक्षता(efficiency) को ध्यान में रखते हुए कई Universities और Educational Boards आने वाले समय में ऑनलाइन एजुकेशन में कई बदलाव और कई प्रयोग कर सकती हैं।