जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोविड की सिचुएशन में लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज बंद है इसलिए ज्यादातर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही है।
ऑनलाइन क्लासेस के बहुत से फ़ायदे हैं लेकिन इसके कुछ नुक़सान भी है आज मैं आपको बताऊंगी ऑनलाइन क्लासेस के कुछ फायदों के बारे में।
तो आइए सबसे पहले समझते हैं कि ऑनलाइन क्लासेज के फायदों के बारे में,
- ऑनलाइन क्लासेज से सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की कोविड की स्थिति में भी स्टूडेंट्स बस एक फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं आप अपने घर में आराम से पढ़ाई कर सकते हैं।

- ऑनलाइन क्लासेस से उन स्टूडेंट्स को बहुत फ़ायदा है जो क्लास में कुछ न समझ आने पर टीचर से सवाल पूछने में हिचकिचाते थे। वो स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस में अपने टीचर से सवाल पूछ पा रहे हैं और सिर्फ़ हिचकिचाहट की वजह से वो स्टूडेंट्स पीछे रह जाते थे अब उसमें एक अच्छा परिवर्तन आया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, 74 प्रतिशत बच्चे speech anxiety से ग्रसित होते हैं ऑनलाइन शिक्षा बेहतर class participation को बढ़ावा देती है।
- स्कूल या कॉलेज में हमें टीचर जो समझाते थे जो पढ़ाते थे अगर हमें उसमें कुछ समझ में नहीं आया और हम घर आ गए हैं तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता था कि हम टीचर से दुबारा पूछ सके या समझ सके लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में अगर स्टूडेंट्स स्टडी रिलेटेड कोई वीडियो देख रहे हैं या औडीयो सुन रहे है और उसमें अगर कुछ समझ नहीं आ रहा तो स्टूडेंट्स उसे फॉरवर्ड या बैकवर्ड कर करके बार बार देख या सुन सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।

- क्लास में कम समय और अधिक बच्चो की वजह से हर बच्चे के doubts को समझ कर जवाब देना मुश्किल होता था. अब बच्चे कभी भी email के माध्यम से अपने सवाल कभी भी पूछ सकते हैं और टीचर्स रात में भी बच्चो की doubts को ध्यान से समझ कर जवाब दे सकते हैं।
- ऑनलाइन क्लासेस में स्कूल कॉलेज की तरह समय की कोई पाबंदी नहीं है। स्कूल कॉलेज में टीचर को सीमित टाइम दिया जाता था और टीचर्स अच्छे से नहीं समझा पाते थे लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में टीचर कितनी भी देर चाहे पढ़ा सकता है समय की कोई पाबंदी नहीं होती।
- जो स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर अलग रहते थे वहाँ पर रहने का ख़र्चा खाने का ख़र्चा बहुत ज़्यादा होता था और फ़ीस भी बहुत ज़्यादा होती थी अब वो अपने घर पर बैठकर पढ़ सकते हैं जिसके लिए किसी और शहर में रहने की ज़रूरत नहीं है और ऑनलाइन क्लासेज में फ़ीस भी कम है जो अब वो बच्चे भी अफोर्ड कर सकते हैं जो पहले नहीं कर पाते थे।
- आप नैशनल लेवल पर कॉम्पटीशन कर सकते हैं। जब आप इंस्टिट्यूट /स्कूल/ कौलेज़ में है जहाँ आपने टॉप कर भी लिया तो कहीं न कहीं मन में रहता है कि पूरे इंडिया में इतने बच्चे है मैं किस level पर चल रहा हूँ मैं कर सकता हूँ या नहीं। Mock Test आप दे सकते हैं लेकिन मॉक टेस्ट भी ऑनलाइन एजुकेशन का ही पार्ट है। आप ऑनलाइन टेस्ट भी दे रहे हैं ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे हैं जहाँ पे इंडिया के अलग अलग कोने से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं तो स्टूडेंट्स समझ पाएँगे कि मैं किस लेवल पर हूँ और मुझे और कितनी मेहनत की ज़रूरत है जब वो ख़ुद से ज़्यादा intelligent स्टूडेंट्स को देखेंगे तो उनकी growth होगी एक target बनेगा उससे बेहतर होने की कोशिश उनकी जारी रहेगी ।

COVID19 के चलते लोग अपने बच्चों की सेहत का पूरा ख्याल रख रहे है, घर की सुविधा और अच्छे खान पान की वजह से बच्चे क्लास में अपनी पूर्ण उपस्थिति भी देते है. बच्चों की सेहत, सुरक्षा, परफॉरमेंस(performance) और दक्षता(efficiency) को ध्यान में रखते हुए कई Universities और Educational Boards आने वाले समय में ऑनलाइन एजुकेशन में कई बदलाव और कई प्रयोग कर सकती हैं।
She is a Homemaker and mom of 2 lovely children. She loves cooking and reading books. She is an avid writer.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/en/register-person?ref=WTOZ531Y
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you. https://www.gate.io/tr/signup/XwNAU
I may need your help. I’ve been doing research on gate io recently, and I’ve tried a lot of different things. Later, I read your article, and I think your way of writing has given me some innovative ideas, thank you very much.
All written, posted, and descriptions. All are beautiful. so I will be really happy when I visit here.
https://8mod.net/slot-real/
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me? https://www.gate.io/uk/signup/XwNAU
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/kz/register-person?ref=YY80CKRN